नई दिल्ली
आज घरेलू शेयर बाजार में दो दिन से चल रही गिरावट पर ब्रेक लग सकता है। अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को बंपर उछाल के साथ बंद हुए। वॉल स्ट्रीट का प्रमुख संवेदी सूचकांक डाऊ जोंस 1.24 फीसद उछलकर 33420 के स्तर पर बंद हुआ तो नैस्डैक 1.28 फीसद की बढ़त के साथ 12500 के स्तर पर। एसएंडपी में 1.19 फीसद की तेजी रही और यह 4158 के स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा। राष्ट्रपति जो बेडेन ने कहा कि उन्हें "कॉन्फिडेंट" होने के बाद आशावाद से बाजार में उछाल आया है। बता दें डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन 1 जून को धन समाप्त होने से पहले सरकार की उधार सीमा बढ़ाने के लिए एक समझौते पर आएंगे।
बता दें घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स लगभग 372 अंक के नुकसान में रहा। आईटी और प्रौद्योगिकी शेयरों में भारी बिकवाली दबाव से बाजार नीचे आया। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 371.83 अंक यानी 0.60 फीसद की गिरावट के साथ 61,560.64 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 592.37 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 104.75 अंक यानी 0.57 फीसद की गिरावट के साथ 18,181.75 अंक पर बंद हुआ।
दो दिन में 785 अंक लुढ़का सेंसेक्स
सेंसेक्स पिछले दो दिन में 785 अंक लुढ़क चुका है। 15 मई को यह 62157 के स्तर पर खुला और 62562 के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद फिसलकर 62345 पर बंद हुआ। 16 मई को इसने 62474 के स्तर से शुरुआत की और 62475 के दिन के उच्च स्तर पर पहुंचा। बाजार बंद होते समय सेंसेक्स 61932 के स्तर पर था। बुधवार यानी 17 मई को बाजार फिर गिरावट के साथ बंद हुआ। सुबह 61932 के स्तर पर खुला और 61560 के स्तर पर बंद हुआ।