छत्तीसगढ़

नगर निगम जन चौपाल में आयुक्त एवं अधिकारियों ने सुनी समस्या

राजनांदगांव

नागरिकों की समस्या के त्वरित निराकरण के लिये जिलाधीश के निर्देश पर सभी विभागों में प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे तक जन चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इसी कडी में आज मंगलवार दोपहर 1:30 बजे नगर निगम सभागृह में आयोजित जन चौपाल में निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता सहित विभागीय प्रमुख नागरिकों की समस्या से अवगत हुये। आज के जन चौपाल में कुल 8 आवेदन प्राप्त हुये, जिनमें से राशन कार्ड संबंधी 02 आवेदन का त्वरित निराकरण किया गया।

आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि नागरिकों की समस्या से रूबरू होने, उसका निराकरण करने एवं नागरिकों को शासन की योजना का लाभ देने जिलाधीश श्री डी.सिंह के निर्देश पर इस मंगलवार भी नगर निगम के सभागृह में दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे तक जन चौपाल लगाया गया। जन चौपाल में 8 आवेदन प्राप्त हुये, जिसमें लोककर्म से संबंधित 02, पेयजल संबंधी 3, प्रधानमंत्री आवास संबंधी 1 एवं राशन कार्ड संबंधी 2 कुल 08 प्रकरणो में से राशन कार्ड में नाम जोडने संबंधित 01 व राशन कार्ड मेंं नाम विलोपित करने संबंधित 1 कुल 2 प्रकरण का निराकरण किया गया तथा शेष 06 प्रकरणों का अतिशीघ्र निराकरण किया जावेगा।

आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि नागरिकों की समस्या का निराकरण करने जन चौपाल लगाया जा रहा है। जन चौपाल में आये आवेदनों का उचित समाधान किया जायेगा ताकि उन्हें शासन की योजना का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि आज के जन चौपाल में विभिन्न समस्याओं संबंधित 8 आवेदन प्राप्त हुये जिनमें 2 प्रकरण राशन कार्ड में नाम जोडने व विलोपित करने का त्वरित निराकरण किया गया, शेष 6 आवेदनों का भी शीघ्र निराकरण किया जायेगा। निराकरण में बजरंगपुर नवागांव की मधु शर्मा के राशन कार्ड में नाम त्वरित विलोपित होने एवं जुनीहटरी की अनुभहा गुप्ता का नाम त्वरित नाम जुडने से उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि जन चौपाल में आकर आवेदन देने से तुरंत निराकरण हो गया, जिसकी हमने कल्पना भी नहीं किये थे, उन्होंने कहा कि जन चौपाल से नागरिक सीधे लाभ उठा रहे है।

जन चौपाल में उपायुक्त श्री सुनील अग्रहरि, कार्यपालन अभियंता श्री यू.के. रामटेके, समाज कल्याण अधिकारी श्री भूपेन्द्र वाडेकर, सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम व श्री दीपक अग्रवाल, प्र. सहायक अभियंता श्री संदीप तिवारी, प्र.स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा एवं प्र.कार्यालय अधीक्षक श्री अशोक चौबे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button