मध्यप्रदेश

प्रदेश में 3 माह में एक लाख 6 हजार 870 मतदाता बढ़े

भोपाल

प्रदेश में 3 माह में एक लाख 6 हजार 870 मतदाता बढ़ गए हैं। मतदाता सूची में 38 हजार 235 वे नए मतदाता भी शामिल हैं, जिन्होंने 1 जनवरी 2023 से 1 अप्रैल की अर्हता तिथि में 18 साल की उम्र पूरी कर ली है और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन दिया था। जिन मतदाताओं का नाम सूची में जुड़ गया है वे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) मध्यप्रदेश की वेबसाइट एवं वोटर हेल्पलाइन एप को डाउनलोड कर मोबाइल पर अपना नाम देख सकते हैं। वे नागरिक जिनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं था उन्होंने ऑनलाइन एवं ऑफलाइन अपना नाम जुड़वाया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश अनुपम राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए चार तिथियाँ निर्धारित की गई हैं। 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकेंगे। इसके लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही वे नागरिक जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है वे भी ऑनलाइन और ऑफलाइन अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके अलावा जिन युवाओं ने 17 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है वे भी अग्रिम रूप से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। 18 वर्ष की आयु पूर्ण करते ही उनका नाम मतदाता सूची में जुड़ जाएगा।

Related Articles

प्रदेश में 5 करोड़ 40 लाख 94 हजार मतदाता

प्रदेश में मतदाताओं की संख्या अब 5 करोड़ 40 लाख 94 हजार 746 हो गई है। इससे पहले 5 जनवरी 2023 को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार प्रदेश में 5 करोड़ 39 लाख 87 हजार 876 मतदाता थे। तीन माह में मतदाताओं की संख्या में एक लाख 6 हजार 870 की वृद्धि हुई है। प्रदेश में पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 80 लाख 10 हजार 110 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 60 लाख 83 हजार 368 है। वहीं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 4 लाख 82 हजार 148 और 1268 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button