मध्यप्रदेश

संगोष्ठी 1 और 2 मई को इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट में दो दिवसीय संगोष्ठी

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव करेंगे संबोधित

भोपाल

मध्यप्रदेश के युवा पीएचडी शोधार्थियों के लिये पीएचडी संगोष्ठी 1 और 2 मई को इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट भोपाल में होगी। संगोष्ठी का शुभारंभ 1 मई को प्रात: 10 बजे होगा। संगोष्ठी अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान द्वारा कराई जा रही है। इसमें देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के विषय-विशेषज्ञ शामिल होंगे और नवीन शोध पद्धति से शोधार्थियों को अवगत करायेंगे।

Related Articles

संगोष्ठी के शुभारंभ-सत्र को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, फूड कमीशन ऑफ मध्यप्रदेश के चेयरमैन प्रो. वी.के. मल्होत्रा, आईआईएफएम भोपाल के डायरेक्टर डॉ. के. रविचंद्रन, गुरू घासीदास विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ के वाइस चांसलर प्रो. आलोक चक्रवाल, मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष डॉ. भरत शरण सिंह और अटल बिहारी वाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के उपाध्यक्ष प्रो. सचिन चतुर्वेदी भी संबोधित करेंगे।

 अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के उपाध्यक्ष प्रो. सचिन चतुर्वेदी ने बताया है कि संगोष्ठी में 7 थीमेटिक क्षेत्रों में 12 समानांतर-सत्र होंगे। थीम से जुड़े लगभग 65 विषय-विशेषज्ञ की उपस्थिति में 150 से ज्यादा शोधार्थी प्रस्तुतिकरण देंगे। संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य युवा शोधार्थियों के लिये एक परामर्श मंच देना और सर्वोत्तम डाटा संसाधनों, कार्य-प्रणाली और नीति उन्मुख अनुसंधान परियोजनाओं के साथ अनुसंधान में शोधार्थियों का मार्गदर्शन करना है।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button