टीकमगढ़
सरपंच सरमन सिंह ने पंचायत में हुई घटना की ल पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंची जतारा पुलिस एंव एसएफएल की टीम , थाना जतारा क्षेत्रीय अंतर्गत एक ग्राम पंचायत में अज्ञात कारणों के चलते युवक की मौत हो गई । उक्त घटना की सूचना पंचायत के लोगों ने संरपच सरमनसिह को जहां उन्होंने मामले से जतारा पुलिस को अवगत कराया वहीं जतारा पुलिस मौके पर पहुंची ।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शानिवार को थाना जतारा क्षेत्रीय अंतर्गत ग्राम स पंचायत में अज्ञात कारणों के चलते युवक की मौत हो गई । पुलिस ने बताया कि मृतक रमेश बलमीक स्व पिता भूरे कं बलमीक उम्र 55 निवासी थार वाराना अपने ससुराल स ग्राम पंचायत आया हुआ था । तभी अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई । फिलहाल मामले की जानकारी लगते ही जतारा पुलिस एंव एस एफ एल की टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया ।
वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और जतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां शव को फ्रिज में रखा गया फिलहाल पुलिस की कार्रवाई जारी बनी हुई है वहीं हुई घटना को लेकर पुलिस अज्ञात ठहरा रही है । उक्त घटना करीब 2 बजे दिन की बताई जा रही है वहीं मृतक के परिजनों द्वारा हत्या कि आंशका जताई जा रही है परिजनों का कहना है कि स ग्राम पंचायत में मृतक ससुराल वालों से मिलने आया हुआ था । फिलहाल पुलिस मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है ।