कटड़ा
मां वैष्णो देवी के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में शनिवार को भी काफी बढ़ौतरी देखने को मिली। दिनभर श्रद्धालु लंबी-लंबी कतारों में खड़े होकर आर.एफ.आई.डी. यात्रा पर्ची लेने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए।
श्राइन बोर्ड प्रशासन, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को सुविधाएं प्रदान करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। श्रद्धालु पहले से बुकिंग करवाकर हेलीकॉप्टर, बैटरी कार सेवा का लुत्फ उठा रहे हैं। पंजीकरण कक्ष से मिले आंकड़ों के अनुसार शनिवार शाम को 2 घंटे पहले यानी रात्रि 8 बजे यात्रा पंजीकरण कक्ष बंद करना पड़ा क्योंकि पहले ही 45,000 श्रद्धालु यात्रा पंजीकरण हासिल कर वैष्णो देवी भवन की ओर प्रस्थान कर चुके थे।
दर्शनों को आए श्रद्धालु प्रीति, आलोक, स्वयम आदि ने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते उन्हें कुछ हद तक परेशानी का सामना करना पड़ा है, परंतु मां भगवती के चरणों में नमन करने के बाद सारी परेशानी भूल गए हैं।