टीकमगढ़ जिले के नगर खरगापुर में मत्स्य उद्योग के लिए 28 सदस्य लड़ेंगे चुनाव
टीकमगढ़
टीकमगढ़ जिले के नगर खरगापुर में निर्भय सागर मछुआ समिति मत्स्य पालन के लिए मत्स्य उद्योग के द्वारा चुनाव करवाए जा रहे हैं जिसके लिए विगत दिनो खरगापुर में नामांकन दाखिल निर्भय सागर मछुआ समितिके द्वारा किए गए हैं जिनमें 28 फॉर्म निर्भय सागर मछुआ समिति के द्वारा डाले गए हैं आज नामांकन वापसी की तारीख 16 दिसंबर नियत थी है जब हमारे ब्यूरो ने रिटर्निंग ऑफिसर से पूछा तो उन्होंने बताया की विगत दिनों मछुआ समाज के द्वारा 28 लोगों के द्वारा फार्मों को दाखिल किए थे किसी भी महिला पुरुष के द्वारा फार्म वापस नहीं लिया गया ना ही कोई फॉर्म रिजेक्ट हुआ है पूरे 28 सदस्य चुनाव मैदान में उतरे हैं और यह भी बताया कि मेरे द्वारा चुनाव चिन्ह की लिस्ट भी दीवाल पर चस्पा कर चिन्ह वितरित किए गए है। मछुआ समाज मत्स्य रिटर्निंग अधिकारी एनएस राय द्वारा चुनाव के दिन सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। देखा गया है कि 28 सदस्य अपने चुनाव चिन्ह लेकर चुनाव प्रचार के लिए तैयारी करने लगे।