भोपाल
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में 2 हजार 174 हितग्राहियों को अपना घर बनाने के लिये 21 करोड़ 73 लाख रूपये जारी किये गये हैं। इसमें से 331 हितग्राहियों को प्रथम किश्त की राशि 3 करोड़ 31 लाख रूपये एवं 1843 हितग्राहियों को दूसरी किश्त के लिए 18 करोड़ 43 लाख रूपये जारी किये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में स्वीकृत लगभग 9 लाख 50 हजार आवासों में से 6 लाख से अधिक हितग्राहियों के आवास पूर्ण हो चुके हैं। शेष आवासों का कार्य जारी है।