राजनांदगांव
सोमवार को जिला मुख्यालय मोहला क्षेत्र के प्री-मैट्रिक छात्रावास में अध्ययनरत 14 छात्राएं जांच के दौरान कोरोना संक्रमित मिली है। इससे पहले रविवार को भी हॉस्टल में निवासरत 7 छात्राएं कोरोना संक्रमित मिली थी। हॉस्टल में रहने वाली 7 अन्य छात्राओं में भी संक्रमण की स्थिति को देखते हुए उन्हें होम आईसोलेशन के लिए घर भेज दिया गया है। वहीं दूसरी ओर छुईखदान में 11, राजनांदगांव में 3, डोंगरगांव में दो और खैरागढ़ में एक नया संक्रमित मिला है। राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र में मोतीपुर में दो पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं एक केस पूनम कॉलोनी का भी है।