
जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। 12 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार स्टार फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की घर वापसी हुई। इसकी अधिकारिक जानकारी देते हुए इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने कहा कि उन्होंने रोनाल्डो के साथ दो साल का करार पूरा कर लिया है, जिसे बाद में एक साल के लिए और आगे बढ़ाया जा सकता है।
रोनाल्डो के लिए मैनचेस्टर युनाइटेड और जुवेंटस के बीच शुरू में 15 मिलियन यूरो (करीब 129 करोड़ रुपये) का करार हुआ, जो बाद में आठ मिलियन यूरो (करीब 68 करोड़ रुपये) और बढ़ सकता है।
रोनाल्डो ने कहा, ‘मैनचेस्टर युनाइटेड मेरे दिल में खास जगह रखता है। शुक्रवार को घोषणा के बाद से ही मेरे पास आए बधाई संदेशों से मैं बहुत खुश हूं। मैं ओल्ड ट्रैफर्ड में दर्शकों के सामने खेलने के लिए उत्साहित हूं। मैं अंतरराष्ट्रीय मैचों के बाद टीम से जुड़ जाऊंगा। मझे उम्मीद है कि युनाइटेड के लिए यह सत्र सफल रहेगा।’
जुवेंटस ने कीन को किया शामिल :
रोनाल्डो के क्लब छोड़कर जाने की घोषणा के कुछ ही मिनट बाद जुवेंटस ने उनके विकल्प की भी घोषणा कर दी। इटली के क्लब ने मंगलवार को कहा कि मोइस कीन एवर्टन से दो साल के लोन के करार पर टीम में वापसी करेंगे। जुवेंटस इटली के इस फारवर्ड के लिए दो सत्र में 70 लाख यूरो (करीब 60 करोड़ रुपये) चुकाएगा, जबकि स्थायी रूप से टीम से उनको जोड़ने के लिए क्लब को दो करोड़ 80 लाख यूरो (करीब 2.5 अरब रुपये) खर्च करने होंगे। कीन ने 2016 में जुवेंटस में अपने पेशेवर करियर की शुरुआत की थी। वह छह साल पहले इस क्लब से जुड़े थे।