उत्तर प्रदेश

UP निकाय चुनाव में 1.2 लाख नए वोटर नगर सरकार चुनेंगे

प्रतापगढ़
 यूपी के प्रतापगढ़ में नगर पालिका और नगर पंचायत के चुनाव का बिगुल बज चुका है. उम्मीदवार अब टिकट हासिल करने के लिए पार्टी की परिक्रमा कर रहे है. इस बार के नगर पंचायत चुनाव में युवाओं की भूमिका अहम होगी. जिस वजह से पार्टियां युवा वोटरों को रिझाने में लगी हैं. प्रतापगढ़ में नगर पालिका और 18 नगर पंचायतों में 1.2 लाख युवा मतदाता शहर की सरकार चुनेंगे.

युवा वोटर पहली बार मतदान करने के लिए काफी उत्साहित हैं. नगर पालिका व 18 नगर पंचायत में कुल 4.57 लाख मतदाता है. इस बार एक लाख से अधिक युवा मतदाता बढ़ गए है. इस बार 10 नवसृजित नगर पंचायत के साथ नगरपालिका और चार पुराने नगर पंचायतों का सीमा विस्तार हुई. जिसके बाद मतदाताओं की संख्या 4 लाख 57 हजार 814 हो गई है. सबसे अधिक युवा की संख्या नगर पालिका क्षेत्र में बताई जाती है.

आरक्षण और मतदाता सूची जारी होने बाद नगर निकाय चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है और  नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने भी कमर कस ली है. प्रतापगढ़ में तमाम प्रत्याशी चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार शुरू कर चुके हैं. वहीं इस बार मतदाता की संख्या बढ़ने के साथ-साथ शहरी चुनाव बड़े ही दिलचस्प होने के आसार हैं.

नगर निकायों में 5 साल में बढ़े युवा मतदाता
बेल्हा नगर पालिका – 16,667, पट्टी —- 1459, कुंडा – 3676, मानिकपुर – 3,967, प्रतापगढ़ सिटी-2002, अंतू-1615, कटरा मेदनीगंज – 1545, लालगंज-7675, रानीगंज-4171, ढकवा – 2409, रामगंज – 2511, कोहडौर – 2302, सुवंसा-3072, पृथ्वीगंज-3266, डेरवा बाजार-4041, हीरा गंज बाजार-3037, कटरा गुलाब सिंह – 3404, गड़वारा बाजार- 2728, मांधाता -3090.

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button