
रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार मानव हाथी द्वंद को रोकने का बीड़ा लिया है राज्य के वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया हाथी के शरीर में लगे रेडियो कॉलर से वन विभाग को हाथी की मूवमेंट की जानकारी मिलती है। यदि हाथी घने आबादी वाले क्षेत्र की तरफ मूव करते है तो वन विभाग क्षेत्र के रहवासियों को जानकारी पहुंचाती है। इसके बाद भी ग्रामीण हाथियों के बचने के बजाये। उसका पता लगाने उसके पीछे जाने लगते हैं जिससे हाथी उग्र होकर हमला कर देते हैं।
मंत्री ने बताया कि मानव को रोकने के लिए हाथियों के पीछे जाने वाले लोगों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। मंत्री ने अनुमान जताया है कि ऐसे फैसले से मानव हाथी द्वंद की घटना में कमी दर्ज की जाएगी।