
भारतीय स्टेट बैंक, बैरन बाजार स्थित प्रशासनिक कार्यालय में हिंदी दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान, समस्त स्टाफ सदस्यों द्वारा राजभाषा प्रतिज्ञा ली गई। डी जी एम श्री एस वी राधा कृष्ण राव जी ने तथा श्री राजेश कुमार क्षेत्रीय प्रबंधक रायपुर ने माननीय गृह मंत्री भारत सरकार के राजभाषा संदेश का तथा एसबीआई के चेयरमैन श्री दिनेश खारा का संदेश का वाचन किया ।
मुख्य प्रबंधक राजभाषा रजनीश यादव ने एसबीआई में पूरे पखवाड़े के दौरान आयोजित होने वाले प्रतियोगिता के बारे में अवगत कराया साथ ही सूचित किया कि इस दौरान हम नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति रायपुर के तत्वाधान में भी प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे हैं जिसमे बैंक, बीमा कंपनियों के अधिकारी और कर्मचारीगण प्रतिभागिता दे रहे हैं।