
बेलगहना भाजपा माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की 71 वी जन्मदिन की वर्षगांठ के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिगरिगा में मरीजों, डॉक्टर, नर्स और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के बीच में केक काटकर और फल मास्क और सेनेटाइजर वितरण कर जन्मदिन मनाया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा एवंम मंडल बेलगहना के पदाधिकारी गण श्री शिवमान ख़ुसरो ज़िला मंत्री अ ज जा , विश्व्नाथ पटेल महामंत्री , निरंजन पैकरा महामंत्री , सुरती खुसरो उपाध्यक्ष महिला मोर्चा , परमेश्वर ख़ुसरो अध्यक्ष अ ज जा मोर्चा , प्रदीप कश्यप पिछड़ा वर्ग महामंत्री , बलराम मरावी अ ज जा मंत्री , पंचराम भानु अ ज जा मंत्री , दरबार पैकरा , मोतीलाल पोर्ते , गंगा दास राजकुमार पैकरा , विजय श्रीवास , कुंजराम ओट्टी , शिवा पोर्ते इत्यादि उपस्थित रहे।