
रायपुर : स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में आज 26 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है। वहीं 26 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए। प्रदेश की पाॅजिटिविटी दर 0.09 प्रतिशत है और आज 27,383 सैंपलों की जांच हुई है। आज किसी भी जिले में कोरोना संबंधी मौत दर्ज नहीं हुई है। आज के आंकड़ों को मिलकर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 10,05,120 हो गई है। वहीं अब तक 9,91,260 संक्रमित स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में अब 297 मामले सक्रिय हैं।
राजधानी रायपुर में आज 1 नए संक्रमित की पुष्टि हुई है, सर्वाधिक 5 मामले कोरबा में दर्ज हुए हैं। आज 15 जिलों में कोरोना का एक भी नया मामला दर्ज नहीं हुआ है।