
रायपुर : रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल लगातार शहर के व्यस्तम और भीड़-भाड़ वाले स्थानों का भ्रमण कर रहे हैं। इसी तारतम्य में 18 सितंबर को एसपी अग्रवाल ने कटोरा तालाब, टैगोर नगर, रिंग रोड, फुंडर, धरमपुरा, टेमरी, सेरीखेड़ी, तेलीबांधा चौक एवं मरीन ड्राइव का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान एसपी ने यातायात व्यवस्था की जानकारी लेने के साथ ही उक्त स्थानों व क्षेत्रों के संबंध में अन्य आवश्यक जानकारियां लेकर यातायात पुलिस व थाना प्रभारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वयस्तत्म समय में पुलिस की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल व नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन नसर सिद्दकी भी उपस्थित थे।