छत्तीसगढ़रायपुर

अवाम ए हिन्द संस्था ने बीते 265 दिनों से जरुरतमंद असहाय, बेसहारों के लिए सुपोषण अभियान चलाकर अस्पतालों में गांव वनांचल से आये मरीजों के परिजनों को पौष्टिक भोजन वितरण किया : मो. सज्जाद खान

रायपुर , 22 सितम्बर 2021

अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी के तत्वावधान में आज दिनांक 22 सितम्बर 2021 को रायपुर राजधानी में जरूरतमंद, गरीब बेसहारा तथा राजधानी के डीकेएस अंबेडकर अस्पताल, जिला अस्पताल में मरीजों के परिजनों को सुपोषण अभियान के माध्यम से मानव जीवन को सुरक्षित रखने के लिए समाज के हर निर्धन, कमजोर व्यक्तियों को निःशुल्क गर्म पौष्टिक भोजन का वितरण किया।

संस्था के संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान के कुशल नेतृत्व में बीते 1 जनवरी 2021 से निरंतर सदस्यों और पद अधिकारियों के साथ दोनों वक्त भोजन बिना किसी सरकारी अनुदान के सदस्यों एवं शुभचिंतकों की सहभागिता से मानवीय संवेदनाओं को मद्देनजर रखते हुए यह पौष्टिक भोजन मुहैया कराया जा रहा है।

संस्था ने यह माना है कि रायपुर राजधानी सहित, अन्य क्षेत्र जिले गांव वन आंचल से आने वाले बीमार मरीजों के परिजन दूरदराजो से इलाज के लिए आते हैं। कोरोना महामारी के दौर में उनकी आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से भोजन की व्यवस्था करने के लिए अस्मर्थ रहते हैं, ऐसे स्थिति में संस्था जमीनी हकीकत को पहचान कर मानवता को कायम रखने के उद्देश्य से विगत 08 महीने से लगातार संस्था उन्हें निःशुल्क भोजन वितरण करते हुए आ रही है।

संस्थापक, मो. सज्जाद खान के मार्गदर्शन में पं. अनिल शुक्ल, ज़ुबैर खान, योगेश्वर सिन्हा, अनमोल जैन, अरहम खान, राजकुमार साहू सहित अन्य लोगों ने इस मानवीय कार्य में सहयोग प्रदान किया।

प्रेषक :
ज़ुबैर खान,
मिडिया प्रभारी

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button